scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी, मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी, मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया

Text Size:

शिमला, 11 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है और स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को निचले व मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

पिछले 24 घंटों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि 14 जनवरी 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। साथ ही बृहस्पतिवार व शुक्रवार को मध्यम और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान है।

न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और लाहौल-स्पीति का ताबो इलाका रात में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

वहीं समधो में तापमान शून्य से 5.9 डिग्री, कुकुमसेरी में शून्य से 4.9 डिग्री जबकि मनाली में शून्य से 0.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई, जो सामान्य से कम रहा।

विभाग के मुताबिक, सिरमौर जिले का धौलाकुआं स्थान दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग ने बताया कि बिलासपुर, ऊना और देहरा गोपीपुर में घना कोहरा, सुंदरनगर में मध्यम कोहरा और मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि पिछले 24 घंटों में बिलासपुर में पाला दिखाई दिया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments