नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाइबेरिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 90 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन बरामद की है।
बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, लागोस से दोहा के रास्ते दिल्ली पहुंचे आरोपी को सोमवार को पकड़ा गया।
इसके मुताबिक, गहन पड़ताल के बाद आरोपी के ट्रॉली बैग से सफेद रंग के पाउडर वाले आठ पैकेज बरामद किये गये।
सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ये पदार्थ कोकीन है।
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.