scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशनवी मुंबई में एक करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

नवी मुंबई में एक करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने 1.02 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है और इस मामले अफ्रीका के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के दल ने खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को उल्वे इलाके में ‘हाउसिंग सोसायटी’ के एक ‘फ्लैट’ पर छापा मारा।

पनवेल टाउन थाने के अधिकारी ने बताया कि दल ने पश्चिमी अफ्रीका के गिनी के 35 वर्षीय एक निवासी के पास से 412 ग्राम कोकीन जब्त की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि व्यक्ति ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ कहां से खरीदे और इसे कहां पहुंचाने वाला था।

भाषा यासिर निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments