scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशतटरक्षक बल ने पिछले एक साल में 3,950 करोड़ रुपये के मादक द्रव्य, प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए

तटरक्षक बल ने पिछले एक साल में 3,950 करोड़ रुपये के मादक द्रव्य, प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने पिछले एक साल में 3,950 करोड़ रुपये मूल्य के मादक द्रव्य और प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए हैं और 2025 तक आईसीजी के पास 200 जहाज और 80 विमान होने की संभावना है। आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि आईसीजी ने पिछले एक साल में समुद्र में 1,226 लोगों की जान बचाई और इसने अपनी स्थापना के बाद से 11,082 लोगों की जान बचाई है। भारतीय तटरक्षक बल मंगलवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रहा है।

बयान में उल्लेख किया गया है, ‘‘1978 में सिर्फ सात जहाज के साथ मामूली शुरुआत कर आईसीजी अपनी सूची में 158 जहाजों और 70 विमानों के साथ एक मजबूत तटरक्षक बल के रूप में विकसित हुआ है और 2025 तक 200 जहाजों तथा 80 विमानों के लक्षित स्तर को प्राप्त करने की संभावना है।’’

कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद, आईसीजी ने प्रतिदिन लगभग 50 जहाजों और 12 विमानों को तैनात कर समुद्र में भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी रखी है।

इसमें कहा गया है, ‘‘आईसीजी की चौकसी के कारण 11,924 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक द्रव्य और प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती सुनिश्चित की गई, जिसमें से पिछले एक साल में 3,950 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक द्रव्य और प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए गए थे।’’

आईसीजी ने कहा कि उसने अब तक 13,354 से अधिक चालक दल और भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में शामिल 1,568 से अधिक नौकाओं को पकड़ा है। तटरक्षक बल ने पिछले एक साल में अपने बेड़े में पांच नयी पीढ़ी के जहाज और आठ उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर जोड़े।

बयान में यह उल्लेख किया गया है कि इसके अलावा, एक तटीय निगरानी नेटवर्क के माध्यम से निरंतर तट पर करीब से निगरानी बनाए रखी जा रही है। इन निगरानी नेटवर्क में रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सेंसर आदि शामिल हैं, जिसे भारतीय तट के साथ 46 साइट पर स्थापित किया गया है।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments