scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशतटरक्षक ने तमिलनाडु में ‘‘सी कुकुंबर’’ की अवैध खेप जब्त की

तटरक्षक ने तमिलनाडु में ‘‘सी कुकुंबर’’ की अवैध खेप जब्त की

Text Size:

चेन्नई, 31 मार्च (भाषा) भारतीय तटरक्षक ने सोमवार को कहा कि उसने तमिलनाडु में रामेश्वरम के निकट समुद्री जीव ‘‘सी कुकुंबर’’ की ‘‘अवैध खेप’’ जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है।

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तटरक्षक ने रविवार को रामेश्वरम के निकट दक्षिण उचीपुली समुद्र तट के पास प्रतिबंधित सामान की संभावित ढुलाई के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मंडपम में तटरक्षक की निकटवर्ती इकाई ने तुरंत तस्करी विरोधी अभियान शुरू कर दिया। तटरक्षक की खुफिया टीम ने तत्काल एयर कुशन व्हीकल (एसीवी) एच-197 को क्षेत्र में व्यापक निगरानी के लिए भेज दिया।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘अभियान के दौरान, ‘‘सी कुकुंबर’’ से भरे पांच ड्रम देखे गए और उन्हें बरामद किया गया, जिनका वजन लगभग 200 किलोग्राम था। जब्त माल का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 80 लाख रुपये है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सफल अभियान तस्करी-विरोधी, अवैध शिकार-विरोधी और समुद्री जैव विविधता के संरक्षण के प्रति तटरक्षक की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments