scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशतटरक्षक बल ने डूबते जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचाया

तटरक्षक बल ने डूबते जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचाया

Text Size:

अहमदाबाद, छह जुलाई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को गुजरात के पोरबंदर अपतटीय क्षेत्र में डूबते एक व्यापारिक जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बल ने एक बयान में कहा, ‘‘सुबह लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर तटरक्षक बल को डूबते व्यापारिक जहाज ग्लोबल किंग-1 के बारे में एक आपदा चेतावनी मिली। जहाज कथित तौर पर पोरबंदर तट से 185 किमी दूर था। तटरक्षक बल ने तुरंत जवाब दिया और सभी हितधारकों को सतर्क कर दिया।’

खोज और बचाव अभियान में एक डोर्नियर विमान और स्वदेश निर्मित दोहरे इंजन वाले उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर शामिल थे।

इसने कहा कि बल की त्वरित कार्रवाई ने एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई सहित चालक दल के 22 सदस्यों की जान बचाई, जो सुरक्षित हैं और उन्हें पोरबंदर लाया जा रहा है।

बल ने कहा कि उस समय प्रतिकूल मौसम के बावजूद स्थिति का आकलन करने और आसपास के जहाजों को सूचना देने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के हवाई स्टेशन पोरबंदर से डोर्नियर विमान भेजा गया।

इसने कहा कि डोर्नियर ने क्षेत्र में पहुंचने पर चालक दल के लिए एक ‘लाइफ राफ्ट’ गिराया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि आईसीजी पोत शूर जो पहले से ही समुद्र में था, को भी तुरंत क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश दिया गया। समुद्र में विपरीत परिस्थितियों में आईसीजी जहाज अधिकतम गति के साथ क्षेत्र की ओर बढ़ा।

स्वदेश निर्मित दोहरे इंजन वाले उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर भी खोज एवं बचाव अभियान के लिए तटरक्षक बल के पोरबंदर हवाई प्रतिष्ठान से भेजे गए।

चालक दल के सदस्य जब संकट में घिरे जहाज में पानी भरने से नहीं रोक पाए तो उन्होंने इसे छोड़ दिया।

बल ने कहा कि समुद्र-वायु समन्वित अभियान में सभी 22 कर्मियों (20 भारतीय, एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई) को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि व्यापारिक जहाज खोर फक्कन (यूएई) से कारवार (कर्नाटक) तक 6,000 टन बिटुमेन ले जा रहा था।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments