scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशकेरल में तटरक्षक बल के पायलट विपिन बाबू का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

केरल में तटरक्षक बल के पायलट विपिन बाबू का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

Text Size:

अलप्पुझा (केरल), चार सितंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक पायलट विपिन बाबू का उनके गृहनगर मावेलिक्कारा में बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वह गुजरात तट पर हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे।

दिवंगत पायलट के पार्थिव शरीर को नेदुम्बस्सेरी स्थित ‘आईसीजी एयर एन्क्लेव’ में पहुंचाया गया और इसके बाद इसे उनके पैतृक निवास पर ले जाया गया।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, पायलट विपिन बाबू का अंतिम संस्कार करने से पहले उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान दिया गया।

खबरों के अनुसार, भारतीय तट रक्षक (आईसीजे) बल का एक हेलीकॉप्टर एक बचाव अभियान के दौरान गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई थी जबकि बचाए गए एक सदस्य गौतम गंभीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक दल के एक अन्य सदस्य की तलाश जारी है।

भाषा

प्रीति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments