नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने शनिवार को एक लाइबेरियाई मालवाहक जहाज से आपात सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया और अपने जहाजों और विमानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लाइबेरिया का जहाज कोच्चि तट से करीब 38 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में अवस्थित है और यह 26 डिग्री पर झुक गया है।
भारतीय तटरक्षक बल ने शनिवार देर शाम सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट मे कहा, ‘‘ जहाज पर सवार चालक दल के 24 सदस्यों में से 21 को बचा लिया गया है।’’
अधिकारियों ने बताया कि लाइबेरिया के मालवाहक जहाज एमएससी ईएलएसए-3 के कोच्चि से लगभग 38 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में ‘‘26 डिग्री का गंभीर झुकाव’’ उत्पन्न होने के बाद भारतीय तटरक्षक बल बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जहाज 23 मई को विड़िग्म बंदरगाह से रवाना हुआ था और कोच्चि के रास्ते पर था, जिसने आज सुबह आपात संदेश भेजा।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.