नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने सोमवार को कहा कि उसने लक्षद्वीप के पास अरब सागर में एक व्यापारी जहाज से गिरे एक यूनानी नागरिक को बचाने में सहयोग किया।
आईसीजी ने एक बयान में कहा कि 27 फरवरी की सुबह, मुंबई में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को व्यापारी जहाज गैलिनी से उस वक्त एक आपात कॉल आया, जब यह लक्षद्वीप में अगत्ती द्वीप के पश्चिम में लगभग 625 समुद्री मील की दूरी पर था।
बयान के अनुसार, आईसीजी के एमआरसीसी ने ‘मैन ओवरबोर्ड (एमओबी)’’ को बचाने के लिए सफल समन्वय किया। जहाज से गिरे व्यक्ति का नाम पापाडोपोलस डोनिसिस है, जो यूनानी नागरिक है। वह गैलिनी में दूसरे अधिकारी के रूप में कार्यरत है।
तटरक्षक बल ने कहा कि एमआरसीसी ने तुरंत व्यापारी पोत बरजान को डोनिसिस के गिरने के स्थान की तरफ मोड़ दिया, क्योंकि यह निकटतम पोत (60 समुद्री मील) था।
बयान में कहा गया है कि घटनास्थल के आसपास लगातार खोज करने पर, बरजान ने डोनिसिस को देखे जाने की सूचना दी और तुरंत उसे बचाने के लिए आगे बढ़ गया।
बयान में कहा गया, ‘यूनानी नागरिक को बचाने में सफल होने के बाद यह बताया गया कि उस व्यक्ति की हालत स्थिर है और वह स्वस्थ है।’
भाषा सुरेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.