scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशतटरक्षक ने गुजरात तट के पास रिग पर काम कर रहे 11 कर्मियों को हेलीकॉप्टर से निकाला

तटरक्षक ने गुजरात तट के पास रिग पर काम कर रहे 11 कर्मियों को हेलीकॉप्टर से निकाला

Text Size:

अहमदाबाद, 12 जून (भाषा) भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के निकट आने के कारण अरब सागर में तेज हवाएं और ऊंची लहरें उठने के बीच गुजरात के द्वारका तट के पास स्थित एक तेल रिग से 11 कर्मियों को हेलीकॉप्टर से निकाला है। इस चक्रवाती तूफान के 15 जून को राज्य से टकराने की संभावना है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि एक आईसीजी के हेलीकॉप्टर ने देवभूमि द्वारका जिले में ओखा तट से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक निजी कंपनी के तेल रिग में काम कर रहे 11 कर्मचारियों को निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

आईसीजी ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय तटरक्षक के एएलएच एमके-तीन (सीजी 858) ने द्वारका से ओखा, गुजरात के बीच संचालित होने वाले जैकप रिग ‘की सिंगापुर’ से कुल 11 कर्मियों को निकाला है। सभी व्यक्तियों को निकालने के लिए उड़ानें संचालित की जा रही हैं।’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के गुजरात में 15 जून को पहुंचने की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments