अहमदाबाद, 14 अप्रैल (भाषा) गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और भारतीय तटरक्षक बल ने अरब सागर से 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया जिसे तस्करों ने भागने से पहले समुद्र में फेंक दिया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
तटरक्षक बल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री के ‘मेथमफेटामाइन’ होने का संदेह है और इसे आगे की जांच के लिए एटीएस को सौंप दिया गया है।
एटीएस और तटरक्षक बल ने 12 तथा 13 अप्रैल की रात गुजरात अरब सागर अपतटीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास संयुक्त अभियान को अंजाम दिया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि तटरक्षक जहाज को आते देख तस्करों ने तस्करी का सामान समुद्र में फेंक दिया और आईएमबीएल की ओर भाग गए।
इसमें कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल ने 12-13 अप्रैल की रात गुजरात एटीएस के साथ मिलकर समुद्र में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया। लगभग 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ के ‘मेथमफेटामाइन’ होने का संदेह है।’’
विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात एटीएस से मिली जानकारी के आधार पर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) से भारतीय तटरक्षक बल का एक जहाज आईएमबीएल के पास समुद्र में उस क्षेत्र में भेजा गया, जहां एक संदिग्ध नौका की मौजूदगी का पता चला।
इसमें कहा गया, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने रात के अंधेरे के बावजूद एक संदिग्ध नौका की पहचान की। जहाज के आने का एहसास होने पर, संदिग्ध नौका में मौजूद तस्करों ने आईएमबीएल की ओर भागने से पहले मादक पदार्थों की खेप को समुद्र में फेंक दिया। तटरक्षक बल के जहाज ने संदिग्ध नौका का पीछा करते हुए फेंकी गई खेप को बरामद करने के लिए तुरंत अपनी समुद्री नौकी को तैनात किया।’’
विज्ञप्ति के अनुसार, चूंकि जब तटरक्षक बल के जहाज ने संदिग्ध नौका की पहचान तो उसकी दूरी काफी थी, इसी का फायदा उठाते हुए तस्कर आईएमबीएल को पार कर गए।
इसने कहा कि तटरक्षक दल ने रात में गहन तलाशी के बाद समुद्र में फेंके गए मादक पदार्थ को बरामद कर लिया।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जब्त किए गए मादक पदार्थ को आगे की जांच के लिए तटरक्षक बल के जहाज द्वारा पोरबंदर लाया गया है।’’
इसमें कहा गया कि तटरक्षक बल और एटीएस के सहयोग से हाल के वर्षों में 13 ऐसे सफल अभियानों को आंजम दिया गया है जो ‘‘राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए तालमेल की पुष्टि करता है।’’
भाषा
खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.