scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशझारखंड के धनबाद में कोयला खदान धंसने से तीन की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

झारखंड के धनबाद में कोयला खदान धंसने से तीन की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

जोरापोखर थाना के उपनिरीक्षक बिनोद उरांव ने घटना पर कहा कि ऐसा लगता है कि यहां अवैध खनन चल रहा था. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड के धनबाद में शुक्रवार को बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की खुली खदान का एक हिस्सा ढह जाने से तीन व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है.

धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बाताया कि “बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की खदान का एक हिस्सा ढह गया. एक शव बरामद कर लिया गया है.”

उन्होंने आगे कहा, हम बीसीसीएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पीटीआई की खबर के अनुसार अवैध कोयला खदान ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

जोरापोखर थाना के उपनिरीक्षक बिनोद उरांव ने घटना पर कहा कि “यह खदान भौरा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. ऐसा लगता है कि अवैध खनन चल रहा था. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि अभी तक, हमारे पास मरने वालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ कार्रवाई से ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर गोल्डन टेंपल में जुटे कम लोग- एजेंसी


share & View comments