scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशमाफिया अतीक की मौत के बाद CM योगी बोले- 'यूपी में नहीं होते अब दंगे, राज्य में कानून का राज'

माफिया अतीक की मौत के बाद CM योगी बोले- ‘यूपी में नहीं होते अब दंगे, राज्य में कानून का राज’

सीएम योगी के 2017 में सत्ता संभालने के बाद से राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकता रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता.

उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा, ”यूपी में पहले कानून व्यवस्था खराब थी और अब राज्य में दंगे नहीं होते हैं. यूपी में अब कानून का राज है.”

वहीं, 15 अप्रैल की रात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में केल्विन अस्पताल के बाहर सरेआम हत्या के बाद से यूपी में माहौल गर्माया हुआ है. पुलिस के मौजूदगी में हुई इस घटना के बाद से यूपी सरकार पर सवालिया निशान लगा हुआ है.

पत्रकार बनकर आए तीन हमलावरों ने लाइव कैमरों के सामने अतीक और अशरफ की हत्या की. इस घटना के वीडियो लगातार टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी घटना की तह तक पहुंचने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. ये दल तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जांच करेगा.

सीएम योगी के 2017 में सत्ता संभालने के बाद से राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकता रही है. इसे लेकर उन्होंने पहले भी कई बड़े बयान दिए हैं.

एक खबर के मुताबिक, योगी सरकार में 20 मार्च, 2017 से अब तक पुलिस व बदमाशों के बीच हुई 10,933 मुठभेड़ में 183 कुख्यात अपराधी मारे गए.

बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद सदन में सीएम योगी ने बयान देते हुए कहा था- ‘मिट्टी में मिला दूंगा…’

सीएम योगी विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए कहा था कि अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया था. यह समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित माफिया है. उसकी कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है. फिर से कह रहा हूं, इसी हाउस में कह रहा हूं, इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.


यह भी पढ़ेंः पाप-पुण्य का कितना हिसाब? हत्या अतीक और अशरफ की ही नहीं, सरकारों की ‘जिम्मेदारी और कानून’ की भी है


 

share & View comments