scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशअतीक अहमद के सिर, गर्दन, सीने समेत 8 और अशरफ को 5 गोली मारी गईं - प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

अतीक अहमद के सिर, गर्दन, सीने समेत 8 और अशरफ को 5 गोली मारी गईं – प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने प्रयागराज के नैनी केंद्रीय कारागार में दीवार पर अपना सिर मार कर खुद को घायल कर लिया है. अली वहां जेल में बंद है.

Text Size:

नई दिल्ली: गैंगस्टर अतीक अहमद को कम से कम आठ बार गोली मारी गई थी, उसके सिर, गर्दन और सीने में गोली के निशान पाए गए हैं. 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल के बाहर गोली मार कर हत्या करने के बाद उसके शरीर पर किए गए शव परीक्षण के प्रारंभिक परिणाम में यह नतीजे सामने आए हैं.

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अस्पताल के बाहर शनिवार देर रात हुई गोलीबारी के दौरान अतीक के भाई अशरफ के शरीर में तीन गोलियां लगीं, जहां पुलिस उन्हें नियमित चिकित्सा जांच के लिए ले गई थी. करीब प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली लगने के बाद दोनों अतीक और उसका भाई अशरफ मौके पर ही गिर पड़े थे. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक को आठ और अशरफ को पांच बार गोली मारी गई थी.

मीडियाकर्मियों बनकर आए तीन बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी और बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था.

सूत्रों ने कहा, “अतीक को जिसे आठ गोलियां लगीं, उनमें से एक गोली उसके सिर में लगी, एक गोली उसकी गर्दन में, एक-एक गोली उसके सीने, पेट और कमर में लगी.”

अतीक और अशरफ दोनों को 16 अप्रैल को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया था.

शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अशरफ को उनकी गर्दन, पीठ और कमर में गोली मारी गई थी, जिसमें गोलियां उनके शरीर को भेदती हुई निकल गईं.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने हत्याओं की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और न्यायिक जांच के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों ने सनसनीखेज हत्याओं की जांच के लिए दो विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की है.

समिति की अध्यक्षता इलाहाबाद हाई कोर्ट (सेवानिवृत्त) के न्यायाधीश अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे, और सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सुबेश कुमार सिंह सहित दो अन्य होंगे.

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रामित शर्मा द्वारा 16 अप्रैल को जारी एक आदेश के अनुसार, शाहगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के मामले की जांच के लिए अतिरिक्त डीसीपी (अपराध) सतीश चंद्र की अध्यक्षता वाली पहली एसआईटी का गठन किया गया है.

पहली की निगरानी के लिए दूसरी एसआईटी का गठन किया गया है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा द्वारा 16 अप्रैल को जारी एक आदेश के अनुसार, इस एसआईटी का नेतृत्व एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर करेंगे और इसमें प्रयागराज के पुलिस आयुक्त और निदेशक फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भी सदस्य होंगे.

रविवार को हत्याकांड में शामिल तीन शूटरों- अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

साथ ही तीनों को प्रयागराज जेल से प्रतापगढ़ की जिला जेल स्थानांतरित कर दिया गया है.

उधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने प्रयागराज के नैनी केंद्रीय कारागार में दीवार पर अपना सिर मार कर खुद को घायल कर लिया है. अली वहां जेल में बंद है.

प्रयागराज पुलिस ने इसी साल अप्रैल में अतीक अहमद, अली अहमद और 11 अन्य पर धोखाधड़ी और जालसाजी, जबरन वसूली और हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया था.

दरअसल, अतीक अहमद 2005 के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुई उमेश पाल की हत्या के मामले में भी आरोपी था.


यह भी पढ़ें: 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के बाद खुद के हेलिकॉप्टर को मार गिराने वाला IAF अधिकारी बर्खास्त


 

share & View comments