scorecardresearch
सोमवार, 7 जुलाई, 2025
होमदेशCM यादव करेंगे उद्योग जगत से सीधा संवाद, लुधियाना में 7 जुलाई को मध्यप्रदेश रोड शो, निवेशकों से बातचीत

CM यादव करेंगे उद्योग जगत से सीधा संवाद, लुधियाना में 7 जुलाई को मध्यप्रदेश रोड शो, निवेशकों से बातचीत

इस विजिट का मकसद वहां की उत्पादन प्रक्रियाओं, तकनीकी दक्षता और प्रबंधन प्रणालियों को समझना है. साथ ही इन दौरों के दौरान संभावित निवेश व साझेदारी के अवसरों पर भी चर्चा होगी.

Text Size:

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार 7 जुलाई को लुधियाना में इस वर्ष का तीसरा बड़ा रोड शो आयोजित करने जा रही है. बेंगलुरु और सूरत में हुए सफल निवेश संवादों के बाद लुधियाना का यह आयोजन टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और आईटी जैसे क्षेत्रों में संभावित निवेशकों के साथ नए साझेदारी अवसरों को लेकर अहम माना जा रहा है.

लुधियाना, जो देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों में शामिल है, वहां यह रोड शो मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं, स्थिर नीतियों और निवेश-अनुकूल माहौल को प्रमुख उद्योग समूहों के सामने पेश करने का बड़ा मंच बनेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूरे दिन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और उद्योग जगत से सीधा संवाद करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव लुधियाना में वर्धमान टेक्सटाइल और दीपक फास्टनर जैसी प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों का दौरा करेंगे. इस विजिट का मकसद वहां की उत्पादन प्रक्रियाओं, तकनीकी दक्षता और प्रबंधन प्रणालियों को समझना है. साथ ही इन दौरों के दौरान संभावित निवेश व साझेदारी के अवसरों पर भी चर्चा होगी.

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री लुधियाना के प्रमुख उद्योगपतियों और औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत बैठकें भी करेंगे. इन संवादों में संभावित निवेश, सहयोग के क्षेत्रों और सरकार द्वारा आवश्यक मदद जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. इन बैठकों का फोकस दीर्घकालिक औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने पर रहेगा.

एक विशेष सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. यादव लुधियाना के उद्यमियों को मध्यप्रदेश की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन योजनाओं, पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ODOP, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स और लॉजिस्टिक्स-सक्षम क्लस्टर्स की जानकारी देंगे. यह सेशन संभावित निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को करीब से समझने का मौका देगा.

कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री ट्राइडेंट ग्रुप के मुख्यालय में ‘हाई-टी इंटरैक्शन’ में भाग लेंगे. यह अनौपचारिक संवाद औद्योगिक निवेश और साझेदारी पर खुलकर चर्चा करने का अवसर देगा, जहां सहयोग, विस्तार और विश्वास की भावना को आगे बढ़ाया जाएगा.

कुल मिलाकर यह रोड शो सिर्फ निवेश संवाद नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के नए औद्योगिक विज़न, मजबूत नेतृत्व और दीर्घकालिक विकास की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है. लुधियाना जैसे औद्योगिक केंद्र से प्रत्यक्ष संवाद कर प्रदेश उद्योगों के साथ समन्वय और साझेदारी के नए रास्ते खोल रहा है.

share & View comments