scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशMP में सीएम शिवराज ने खेल पुरस्कारों की बढ़ाई संख्या, खिलाड़ी कोटे में पद आरक्षित करने की घोषणा

MP में सीएम शिवराज ने खेल पुरस्कारों की बढ़ाई संख्या, खिलाड़ी कोटे में पद आरक्षित करने की घोषणा

सीएम ने बताया कि ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स और अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दोगुनी की जाएगी और चतुर्थ स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश खेल अलंकरण समारोह 2021-22′ और खेलो इंडिया सेंटर्स के लोकार्पण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणाएं की.

उन्होंने बताया कि ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स और अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दोगुनी की जाएगी और चौथा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी.

इसके अलावा खेल अकादमी के मुख्य तकनीकी सलाहकारों, ट्रेनर्स आदि अमले की सेवा शर्तों को और उपयोगी बनाया जाएगा और उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी. साथ ही साथ खेल संघों को नियमित गतिविधियों के संचालन हेतु राज्य स्तरीय खेल संघ को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

सीएम ने बताया कि खेल विभाग के अमले की पुर्नसंरचना की जाएगी तथा महानिदेशक, खेल का पद भी सर्जित किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स परिसर नाथू बरखेड़ा में क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल व साइक्लिंग बैलोड्रम का निर्माण किया जाएगा.

खेल अकादमियों के उत्कृष्ट प्रदर्श को देखते हुए खिलाड़ियों की सीटों में वृद्धि की जाएगी और एकलव्य पुरस्कार 15 से बढ़ाकर 20, विक्रम पुरस्कार 12 से बढ़ाकर 20 तथा विश्वामित्र पुरस्कार 3 से बढ़ाकर 5 किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग में खिलाड़ी कोटे से भर्ती हेतु पद आरक्षित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि राज्य में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सीएम हर दिन राज्य में कई कल्याणकारी घोषणां कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर ट्रांसजेंडर समुदाय को तोहफा, RML अस्पताल में शुरू होंगी OPD सेवाएं


 

share & View comments