हैदराबाद, 16 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को यहां राज्य सचिवालय के सामने राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और इसका विरोध करने पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की आलोचना की।
बीआरएस द्वारा यह घोषणा किए जाने पर कि यदि वह सत्ता में आई तो राजीव गांधी की प्रतिमा को ‘‘उचित शिष्टाचार के साथ’’ कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, रेवंत रेड्डी ने बीआरएस नेतृत्व पर तीखा हमला किया और चुनौती दी कि सचिवालय के सामने से कोई भी प्रतिमा को हटाकर दिखाए।
मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधान पार्षद बी महेश कुमार गौड़ तथा अन्य नेताओं की उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण किया।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने एक बयान में कहा कि ‘तेलंगाना थल्ली’ के लिए चुने गए स्थान पर राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने से पूरा तेलंगाना समाज आहत है।
रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी को कांग्रेस सरकार द्वारा राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह इसे ‘तेलंगाना थल्ली’ के लिए निर्धारित स्थान पर स्थापित करने का विरोध करती है।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए रामा राव ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मंगलवार को राज्य भर में स्थित सभी ‘तेलंगाना थल्ली’ प्रतिमाओं का दूध से अभिषेक करने को कहा।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.