scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगुजरात में पतंग महोत्सव के उद्घाटन पर CM पटेल बोले- 'भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था'

गुजरात में पतंग महोत्सव के उद्घाटन पर CM पटेल बोले- ‘भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के लिए G-20 की 15 बैठकों की मेजबानी का अवसर मिलना गर्व की बात है.

Text Size:

नई दिल्लीः गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अहमदाबाद में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल-2023 का उद्घाटन किया.

इस कार्यक्रम में 68 देशों के लगभग 125 पतंग उड़ाने वाले लोग हिस्सा लेंगे.

इंटरनेशनल पार्टिसिपेंट्स के अलावा, भारत के 14 राज्यों से 65 पतंग उड़ाने वाले और राज्य के विभिन्न हिस्सों से 660 पतंगबाज़ इसमें शामिल होंगे.

इस साल, इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल जी-20 की थीम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ के साथ, 8 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा.

यह कार्यक्रम कोविड 19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है.

पटेल ने यहां साबरमती रिवरफ्रंट पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात के विकास की पतंग लगातार दो दशकों से नई ऊंचाइयों को छू रही है.’

उन्होंने कहा, ‘पतंग महोत्सव आसमान को छूने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर है. पतंग प्रगति, समृद्धि और उड़ान का प्रतीक है.’

उद्घाटन के दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी वहां मौजूद थे.

पटेल ने आगे कहा, ‘पिछले दो दशक से यह कारोबार 8-10 करोड़ रुपये के उद्योग से बढ़कर 625 करोड़ रुपये हो गया है और इसने 1.30 लाख लोगों को रोजगार दिया है.’

 


यह भी पढ़ेंः रेलवे का विस्तार, द्वितीय विश्व युद्ध की मांग- कैसे भारतीय बाज़ारों पर चला उषा सिलाई मशीन का जादू


‘जी-20 की मेज़बानी गर्व की बात’

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि भारत पहली बार जी-20 देशों की बैठक की मेज़बानी कर रहा है. यह केवल इसलिए संभव हुआ है क्योंकि प्रधानमंत्री ने वैश्विक मंचों पर भारत की छवि मजबूत की है.

भूपेंद्र पटेल ने कहा, ‘मोदी के नेतृत्व में, भारत ने डिजिटल अर्थव्यवस्था से लेकर रक्षा क्षेत्र तक के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर परिवर्तन देखा है.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है.

उन्होंने कहा ‘गुजरात के लिए जी-20 की 15 बैठकों की मेजबानी का अवसर मिलना गर्व की बात है.’

वहीं, राज्य के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा कि उत्तरायण उत्सव प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है.

मंत्री ने कहा, ‘राज्य के पर्यटन विभाग ने उत्तरायण को अपने कैलेंडर में प्रमुख स्थान देकर हमारी संस्कृति और सभ्यता को एक विशिष्ट पहचान देने की कोशिश की है.’

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के अलावा वड़ोदरा, वडनगर, सोमनाथ, राजकोट, धोलेरा और ढोरडो में भी काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.

बेरा ने कहा कि इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल के चलते विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

मंत्री ने कहा ‘इस तरह के त्योहार मनाने से राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है और रोजगार के अवसर पैदा होते हैं.’

जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को अपनी संस्कृति का आदान-प्रदान करने के लिए पतंग उत्सव-2023 के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है.

इस आयोजन में भाग लेने वाले 68 देशों में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, रूस, जर्मनी, ग्रीस, इज़राइल, मिस्र, कोलंबिया, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, बहरीन, इराक और मलेशिया शामिल हैं.


यह भी पढ़ेंः अगले 10 साल में भारत 6.5% की आर्थिक वृद्धि तभी हासिल कर सकता है जब कुछ प्रमुख नीतिगत बदलाव करे


 

share & View comments