scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशCM एमके स्टालिन ने 'द एलिफैंट व्हिसपरर्स' में अभिनय करने वाले दंपति को किया सम्मानित, देंगे इनाम

CM एमके स्टालिन ने ‘द एलिफैंट व्हिसपरर्स’ में अभिनय करने वाले दंपति को किया सम्मानित, देंगे इनाम

मुख्यमंत्री स्टालिन ने हाथियों की देखभाल करने वाले दंपति बोम्मन और बेली को सम्मानित किया और उनमें से प्रत्येक को 1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.

Text Size:

तमिलनाडु : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ में अभिनय करने वाले दंपति को सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने हाथियों की देखभाल करने वाले दंपति बोम्मन और बेली को सम्मानित किया और उनमें से प्रत्येक को 1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. डॉक्यूमेंट्री फिल्म इसी दंपति पर बनी है. इन्होंने ही शिशु हाथी अम्मू और रघु को पाला है.

स्टालिन ने राज्य के दो हाथी शिविरों में रहने वाले सभी 91 श्रमिकों को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.

तमिलनाडु सरकार ने हाथी शिविरों में रहने वाले सभी श्रमिकों के लिए पर्यावरण के अनुकूल घर बनाने के लिए 9.1 करोड़ की राशि भी आवंटित की.

तमिलनाडु की सरकार की घोषणा के मुताबिक, ‘5 करोड़ की राशि अन्नामलाई टाइगर रिजर्व में ‘एलिफैंट कैंप’ को डेवलप करने और 8 करोड़ रुपये की लागत से कोयम्बटूर चावड़ी में बुनियादी सुविधाओं के साथ एक नया हाथी शिविर बनाने के लिए आवंटित किया है.’

स्टालिन ने घोषणा की है कि नया कैंप कोयंबटूर चावड़ी में 8 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा.

मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के बोम्मन और बेली ने ‘द एलिफैंट व्हिसपरर्स’ में अभिनय किया है. इस फिल्म ने लॉस एंजिल्स में आयोजित 95वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में शॉर्ट फिल्म कटेगरी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर पुरस्कार जीता है.

फिल्म की डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस और निर्माता गुनीत मोंगा ने स्टेज पर इस सम्मान को स्वीकार किया.

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को ‘हॉल आउट’, ‘हाउ डू यू मेज़र ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट,’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ के विरुद्ध नामित किया गया था.


यह भी पढ़ें : उग्रवाद प्रभावित मणिपुर में म्यांमार के शरणार्थियों के आने से जातीय तनाव फिर से शुरू हो गया है


 

share & View comments