scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री मान राशन कार्ड मुद्दे पर लोगों को ‘गुमराह’ करना बंद करें: पंजाब भाजपा प्रमुख जाखड़

मुख्यमंत्री मान राशन कार्ड मुद्दे पर लोगों को ‘गुमराह’ करना बंद करें: पंजाब भाजपा प्रमुख जाखड़

Text Size:

चंडीगढ़, 24 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने कोई भी राशन कार्ड रद्द नहीं किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे पर राज्य के लोगों को ‘गुमराह’ करना बंद करें।

मान ने एक दिन पहले दावा किया था कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजाब में आठ लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों के नाम हटाना चाहती है, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) सरकार उसे ऐसा नहीं करने देगी।

मान के इस बयान पर जाखड़ ने यह टिप्पणी की। मान ने दावा किया था कि ‘आप’ सरकार को केंद्र से एक रिपोर्ट मिली है, जिसमें पंजाब में 8,02,493 राशन कार्ड धारकों के नाम हटाने का सुझाव दिया गया है, क्योंकि ये लोग अब पात्र नहीं हैं।

जाखड़ ने रविवार को जारी एक बयान में मुख्यमंत्री पर पंजाब के लोगों में भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने राशन कार्ड का ‘ई-केवाईसी’ सत्यापन करने का आदेश दिया है और केंद्र सरकार राज्यों को केवल शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करने का निर्देश दे रही है।

जाखड़ ने पंजाब में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 1.41 करोड़ लोगों को राशन मिलने का दावा करते हुए कहा कि केंद्र ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए राज्य की समय-सीमा तीन बार बढ़ाई है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राशन कार्ड धारकों की सूची में किसी व्यक्ति को शामिल करना या बाहर करना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है और इसमें केंद्र की कोई भूमिका नहीं है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्तमान में राशन प्राप्त कर रहे 1.41 करोड़ लोगों को राशन मिलता रहेगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने सूची से किसी का नाम नहीं हटाया है।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments