scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश विधानसभा के पास मुख्यमंत्री ने स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन किया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पास मुख्यमंत्री ने स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन किया

Text Size:

शिमला, सात मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को यहां राज्य विधानसभा के पास एक ‘स्मार्ट बस स्टॉप’ का उद्घाटन किया।

केनेडी चौक पर स्थित बस स्टॉप को शिमला ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना के तहत 40 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। ठाकुर ने कहा कि स्मार्ट बस स्टॉप में बारिश से बचने का आश्रय, पुलिस आउटपोस्ट, मोबाइल चर्जिंग सुविधा, पीने के पानी की सुविधा और 30 लोगों के बैठने के लिए बेंच उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि यह बस स्टॉप सात महीने के रिकॉर्ड समय में बनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments