नागपुर (महाराष्ट्र): हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोटर फ्रॉड के राहुल गांधी के आरोपों के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता “बाहरी ताकतों का एजेंडा” चला रहे हैं, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान पर लोगों का भरोसा कमजोर करना है.
राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि हरियाणा में “हर आठ में से एक वोटर फर्जी” है और पोस्टल बैलेट और बूथ वोटों में भारी अंतर दिखाई देता है. उन्होंने इसे “H Files” बताते हुए चुनाव प्रणाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया.
फडणवीस ने राहुल गांधी के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जिस चीज़ को ‘हाइड्रोजन बम’ बता रहे थे, वह बम नहीं, सिर्फ छोटा पटाखा था. उसमें न आवाज़ थी और न ताकत.”
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बयानबाज़ी एक “बड़ी साज़िश” का हिस्सा है.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी लोकतंत्र को ठीक से चलने नहीं देना चाहते. उनका एजेंडा उन बाहरी ताकतों से मिलता है, जो भारत के लोकतंत्र और संविधान पर लोगों का भरोसा खत्म करना चाहती हैं. ये ताकतें संवैधानिक संस्थाओं पर संदेह पैदा करने की कोशिश कर रही हैं और राहुल गांधी उसी नैरेटिव को हवा दे रहे हैं.”
फडणवीस ने कहा कि यह “दुखद” है कि राहुल गांधी सेना, संविधान और संस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
उन्होंने सवाल किया, “आखिर राहुल गांधी किसके लिए काम कर रहे हैं? अब यह बात साफ होती जा रही है.”
इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि हरियाणा की मतदाता सूची में 25 लाख फर्जी वोटर हैं, और यह गड़बड़ी राज्य में चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए की गई. कांग्रेस ने दावा किया कि पोस्टल बैलेट और वास्तविक मतदान में असमानता पहले कभी इतनी नहीं देखी गई थी.
उधर, हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने राहुल गांधी से इन आरोपों के समर्थन में शपथपत्र जमा करने को कहा है.
