scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री ने बारिश, ओलावृष्टि के मद्देनजर अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने बारिश, ओलावृष्टि के मद्देनजर अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए

Text Size:

लखनऊ, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारी क्षेत्र का जायजा लेकर सर्वेक्षण करें तथा राहत कार्य की निगरानी करें।

यह भी निर्देश दिया कि आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशु हानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें तथा घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारी सर्वेक्षण कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता के साथ जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

भाषा जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments