नई दिल्ली: राजस्थान में उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या को लेकर बृहस्पतिवार को भी लोगों ने बड़ी संख्या में विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत लोगों से अमन-शांति बनाए रखने की अपील की है.
#WATCH | A large number of people protest against the Udaipur murder incident in Rajasthan's Udaipur#KanhaiyaLal, a tailor was beheaded by two men on June 28 for allegedly posting content in support of suspended BJP leader Nupur Sharma pic.twitter.com/IMkFhqDjRY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 30, 2022
कन्हैयालाल जिन्हें दो लोगों ने 28 जून को गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस आरोप में कि उन्होंने भाजपा से निलंबित विधायक नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘राज्य सरकार ने तत्काल एक्शन लिया और उन लोगों को गिरफ्तार किया. अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ उनकी संलिप्तता का भी पता चला था. एसओजी एनआईए को पूरा सहयोग कर रहा है. यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीएम ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी तरह का प्रदर्शन न करे.
मुख्यमंत्री गहलोत ने पत्र लिखकर की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से अमन शांति बनाए रखने की अपील करते हुए ट्विटर पर एक पत्र जारी किया है. पत्र के मुताबिक, ‘राजस्थान साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है. यहां का भाईचारा और अपनायत की मिसाल पूरे देश में दी जाती है. उदयपुर में 28 जून को युवक की जघन्य हत्या की गई जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.’
गहलोत ने कहा, ‘राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है. स्थानीय पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही घटना की विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. पुलिस की तत्परता से दोनों मुख्य आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों का संबंध विदेशी संगठनों से है. लिहाजा इसकी जांच एनआईए द्वारा की जा रही है. जांच में पूरा सहयोग का निर्देश दिया गया है.’
उन्होंने आगे कहा है, ‘मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराध चाहे जितना बड़ा हो, कोई किसी भी धर्म, सम्प्रदाय का हो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.’
सीएम गहलोत ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मेरी सभी धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों से आग्रह है कि वे सामाजिक सौहार्द की अपील करें, ताकि प्रदेश में शांति का वातावरण बना रहे. प्रदेशवासी अशांति फैलाने एवं माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं. समाज में भय व अशांति का माहौल न हो, इसके लिए ऐसी कोई भी सामग्री, वीडियो सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर प्रसारित न करें.’
यह भी पढ़ें: उलझे तारों ने उदयपुर हत्याकांड को तासीर के हत्यारे, पेरिस के नाइफमैन को ‘उकसाने’ वाले समूह से जोड़ा