scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेश‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’- सीएम केजरीवाल ने घर से की डेंगू के खिलाफ अभियान की शुरुआत

‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’- सीएम केजरीवाल ने घर से की डेंगू के खिलाफ अभियान की शुरुआत

केजरीवाल ने कहा कि अगले 10 हफ्ते, हर रविवार सुबह 10 बजे सिर्फ 10 मिनट के लिए सबको अपने-अपने घर की चेकिंग जरूर करनी है और डेंगू से अपने परिवार और दिल्ली को बचाना है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके डेंगू के खिलाफ ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ महाअभियान की शुरुआत की. दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों ने भी अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने भी इकट्ठा हुए साफ पानी को बदल कर डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते तक चलने वाले महाअभियान की शुरुआत की.

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले साल दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिलकर डेंगू को हरा कर दिखाया था. इस बार भी हमें मिलकर डेंगू को हराना है.’ केजरीवाल ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, आरडब्ल्यूए समेत दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों से ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘अक्सर हमको लगता है कि हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है, जहां पानी रुका रहे, पर अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे, तो कहीं न कहीं रुका पानी निकल ही आता है. इसलिए अपने परिवार को डेंगू से बचा कर रखने के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में शामिल होना जरूरी है.’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पिछले साल दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिल कर डेंगू को हराकर दिखाया था. आइए, आज से डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते चलने वाली लड़ाई हम फिर से शुरू करें. सुबह 10 बजे मैं अपने घर पर चेक करूंगा कि कहीं पानी जमा तो नहीं है. आप भी जरूर करना. हमें इस बार भी मिलकर डेंगू को हराना है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 10 हफ्ते, हर रविवार सुबह 10 बजे सिर्फ 10 मिनट के लिए सबको अपने-अपने घर की चेकिंग जरूर करनी है और डेंगू से अपने परिवार को भी बचाना है और दिल्ली को भी.

share & View comments