scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली में काबू में आया कोरोना मिली लॉकडाउन से राहत, ऑड-इवन फॉर्मूले से खुलेंगे बाजार

दिल्ली में काबू में आया कोरोना मिली लॉकडाउन से राहत, ऑड-इवन फॉर्मूले से खुलेंगे बाजार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोविड-19 के करीब 400 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत के आसपास है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर के बाद दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा था. अब दिल्ली सरकार धीरे-धीरे अनलॉक कर रही है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ऑड-इवन फॉर्मूले से बाजार खुलेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब कोरोना की स्थिति अब काफी कंट्रोल में है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोविड-19 के करीब 400 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत के आसपास है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही है. बाज़ार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है.

उन्होंने कहा सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे. जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे.

share & View comments