नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर के बाद दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा था. अब दिल्ली सरकार धीरे-धीरे अनलॉक कर रही है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ऑड-इवन फॉर्मूले से बाजार खुलेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब कोरोना की स्थिति अब काफी कंट्रोल में है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोविड-19 के करीब 400 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत के आसपास है.
Delhi Metro to resume services with 50% capacity: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/1G0AvEeA8R
— ANI (@ANI) June 5, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही है. बाज़ार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है.
उन्होंने कहा सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे. जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे.