scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशक्लबहाउस ऐप चैट मामला : दिल्ली पुलिस ने कहा, लखनऊ से एक शख्स जांच में शामिल होगा

क्लबहाउस ऐप चैट मामला : दिल्ली पुलिस ने कहा, लखनऊ से एक शख्स जांच में शामिल होगा

Text Size:

(हेडलाइन, इंट्रो और दूसरे पैरा में परिवर्तन के साथ)

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि क्लबहाउस ऐप पर उस चैट के सिलसिले में लखनऊ का 18 साल का एक युवक जांच में शिरकत करेगा जिसमें महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां की गई थीं।

पुलिस ने कहा कि लखनऊ के इस शख्स की पहचान राहुल कपूर के रूप में की गई है। कपूर ने ऐप पर खुद को यूजर आईडी ‘बिस्मिल्ला’ के नाम से पंजीकृत कराया था।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि कपूर ने दावा किया कि उसने खुद की पहचान ‘सलोस’ के नाम पर करने वाले एक व्यक्ति के निर्देश पर क्लबहाउस पर ऑडियो चैट रूम बनाया था।

अधिकारी ने कहा कि कपूर ने टीम को यह भी बताया कि उसने चैट रूम के संचालन की जिम्मेदारी ‘सलोस’ को सौंपी थी।

पुलिस ने बताया कि युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया और वह शाम तक दिल्ली पुलिस की पूछताछ में शामिल होगा।

इस संबंध में अन्य ब्योरों की प्रतीक्षा की जा रही है।

भाषा

नेहा शाहिद

शाहिद

शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments