जयपुर, 11 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में अगले तीन-चार दिन बादल छाये रहने एवं कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा तथा जोधपुर संभागों के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन बादल छाये रहने तथा कहीं-कहीं हल्की एवं कहीं-कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है।
केंद्र का कहना है कि इस दौरान राज्य के उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है।
उसके अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सर्वाधिक वर्षा सेड़वा (बाड़मेर) में 23 मिलीमीटर दर्ज की गयी। इस दौरान सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भाषा पृथ्वी सुरेश राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.