scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका

Text Size:

जम्मू, 14 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के पद्दार इलाके में बृहस्पतिवार को बादल फटने से कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के चशोती इलाके में हुई।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से इस संबंध में बात की है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चशोती क्षेत्र में बादल फटने की एक बड़ी घटना हुई है, जिससे भारी जनहानि होने की आशंका है। प्रशासन कार्रवाई में तुरंत जुट गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।’’

उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।

इस बीच अधिकारियों ने कहा कि बादल फटने से कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments