नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) दिल्ली की शनिवार सुबह धूप निकली और न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में आंधी आने और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।
आईएमडी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 0.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली के कई अन्य मौसम केंद्रों ने इस अवधि के दौरान हल्की बारिश की सूचना दी। आयानगर में सबसे अधिक 4.0 मिमी बारिश हुई, उसके बाद पीतमपुरा में 2.5 मिमी, पालम में 2.0 मिमी और रिज में 1.4 मिमी बारिश हुई। सफदरजंग में 0.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड, पूसा और मयूर विहार में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 78 प्रतिशत रही। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी और तेज़ हवाएं चलीं जिसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आई।
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया, जिसमें शनिवार शाम तक प्रतिकूल मौसम रहने की चेतावनी दी गई।
लोगों को घर के अंदर रहने दरवाज़े और खिड़कियां बंद रखने और प्रतिकूल मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 119 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.