scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशस्वच्छता अभियान: जनवरी में कबाड़ निपटान से केंद्र को 17.49 करोड़ रुपये की कमाई

स्वच्छता अभियान: जनवरी में कबाड़ निपटान से केंद्र को 17.49 करोड़ रुपये की कमाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत जनवरी महीने में कबाड़ के निपटान से कुल 17.49 करोड़ रुपये की कमाई की है। कार्मिक मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, जनवरी में कुल 4,711 स्वच्छता अभियान चलाए गए और कबाड़ के निस्तारण से कुल 17,49,91,167 रुपये की कमाई हुई। इसके अलावा, सरकारी परिसरों में 10.45 लाख वर्ग फुट जगह भी खाली की गई है।

वहीं, इस तरह की दूसरी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बयान में कहा गया कि इस अभियान के तहत कम से कम 2,52,480 फाइलों की समीक्षा की गई और 1,63,664 फाइलों की छंटाई की गई।

बयान के अनुसार, केंद्र ने पिछले महीने प्राप्त 4,40,671 जन शिकायतों में से 3,94,805 शिकायतों का भी निस्तारण किया।

भाषा साजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments