भोपाल, 25 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में पांचवी कक्षा के 10 वर्षीय एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अशोका गार्डन पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को इस लड़के ने अपने घर में दुपट्टे का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली।
श्रीवास्तव के अनुसार घटना के वक्त उसकी मां और बड़ी बहन बाजार गए थे और फोटोग्राफर पिता भी घर से बाहर थे तथा घर पर लड़का अकेला था।
उन्होंने कहा कि बाल के इस कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है क्योंकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा दिमो राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.