नोएडा (उप्र), 24 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में सेक्टर-74 स्थित एक आवासीय सोसाइटी की इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर दसवीं के छात्र की मौत हो गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर-74 स्थित केपटाउन हाउसिंग सोसायटी की है। शनिवार देर रात एक छात्र 14वीं मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से गिर गया।
सेक्टर-113 थाने के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि आनन-फानन में परिजनों ने सुरक्षाकर्मी की मदद से किशोर को लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि जिस समय हादसा हुआ फ्लैट में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाली जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।
भाषा स. खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.