scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशबलिया में दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या की

बलिया में दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या की

Text Size:

बलिया(उप्र), नौ नवंबर (भाषा) बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने कथित रूप से परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग को लेकर डांटे जाने के बाद शनिवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार लखनापार गांव में शनिवार सुबह राधा (16) का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजन जब घर लौटे तो उन्होंने कमरा बंद देख दरवाजा तोड़ा तो यह नजारा देखा।

थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की छात्रा राधा का करमौता गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दिन परिजनों ने राधा को युवक से बात करते हुए देखा तो उसे फटकार लगाई।

थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत: इसी कारण राधा ने यह कदम उठाया।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments