scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर की पुंछ जिला जेल में झड़प, एक कैदी घायल

जम्मू कश्मीर की पुंछ जिला जेल में झड़प, एक कैदी घायल

Text Size:

जम्मू, नौ जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ स्थित जिला जेल में बुधवार को कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में एक कैदी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना उस वक्त हुई, जब जेल में कश्मीर के कुछ विचाराधीन कैदी एक स्थान पर एकत्र हो गए और अपने लिए अलग बैरक की मांग करने लगे। हालांकि, जेल अधिकारियों ने उन्हें अपनी बैरक में वापस जाने के लिए समझाने-बुझाने की कोशिश की और कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि उनमें से एक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां का आदिल हामिद डार उस समय गिर गया, जब सुरक्षा कर्मी शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश कर रहे थे।

डार गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम से संबंधित एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि घायल कैदी को पुंछ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि बाद में, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला जेल में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments