होशियारपुर, नौ नवंबर (भाषा) पंजाब के होशियारपुर जिले के मोरनवाली गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र लांबा ने बताया कि मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मणि, सुखपियर सिंह उर्फ सुक्खा और सरणप्रीत सिंह के तौर पर की गई है।
पुलिस ने बताया कि दो गुटों में झड़प की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम दोपहर करीब दो बजे मौके पर पहुंची और घायलों को गढ़शंकर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
उसने बताया कि तीनों व्यक्तियों को धारदार हथियारों से चोटें आईं थीं।
पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान मोरनवाली निवासी गुरप्रीत सिंह और दीपकप्रीत सिंह के तौर पर की गई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसएसपी लांबा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मोरनवाली में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले गुरप्रीत सिंह का मनप्रीत सिंह से किसी बात को लेकर विवाद था। करीब 15 दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों समूह फिर एक दूसरे से भिड़ गए और विवाद बढ़ गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
भाषा धीरज वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.