scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशकेरल में काले झंडों के साथ प्रदर्शन को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी युवा संगठनों के बीच टकराव

केरल में काले झंडों के साथ प्रदर्शन को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी युवा संगठनों के बीच टकराव

Text Size:

कोल्लम, 19 दिसंबर (भाषा) केरल में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और उनके कैबिनेट सहयोगियों को ले जा रही एक बस को काले झंडे दिखाए जाने की घटना को लेकर डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) और केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) के कार्यकर्ताओं के बीच सड़क पर हिंसक झड़प हुई।

मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगी यहां नव केरल सदास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कोल्लम जिले में थे। यह हिंसक झड़प तब हुई जब विपक्षी दल कांग्रेस की छात्र शाखा केएसयू के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के वाहन के पास काले झंडे दिखाने की कोशिश की।

सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने केएसयू के कार्यकर्ताओं को झंडे दिखाने से रोकने की कोशिश की, जिसके कारण जेरोम नगर में कुछ समय के लिए सड़क पर दोनों युवा संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को व्यस्त सड़क पर लंबी लाठियों के साथ लड़ते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने बाद में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और सभी लोगों को घटनास्थल से हटा दिया।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments