बेंगलुरु, दो अगस्त (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा राज्य का शासन मॉडल पूरे देश के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह गारंटी योजनाओं का विरोध करने से पहले उनके बारे में अपना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का रुख स्पष्ट करें।
केंद्र और भाजपा शासित कुछ राज्यों में सरकार द्वारा घोषित कुछ ‘‘मुफ्त योजनाओं’’ पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विरोधाभास के बारे में प्रधानमंत्री से सवाल किया।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पुणे में प्रधानमंत्री के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किए, जिसमें मोदी ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर स्वार्थ के लिए राज्य के खजाने को ‘‘खाली’’ करने का आरोप लगाया था।
मोदी ने कर्नाटक में कहा था कि सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली सरकार ने स्वीकार किया है कि राज्य का खजाना खाली है और विकास के लिए कोई धन नहीं है।
राज्य में मई में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के बाद कांग्रेस लगभग तीन महीने पहले सत्ता में आई थी।
प्रधानमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस लोकलुभावन घोषणाएं करके राज्य में सत्ता में आने में कामयाब रही, लेकिन इस प्रक्रिया में उसने लोगों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है।
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘कर्नाटक में गारंटी योजनाओं को लागू किए जाने के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद। श्री नरेन्द्र मोदी, कृपया यह स्पष्ट करें कि क्या यह आपकी व्यक्तिगत राय है, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में राय है, या आपकी पार्टी की राय है?’’
उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, ‘‘कृपया गारंटी योजनाओं का विरोध करने से पहले उनके बारे में अपना और अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करें।’’
सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह कर्नाटक में भाजपा नेताओं को सार्वजनिक रूप से कांग्रेस की गारंटी योजनाओं का भी विरोध करने का निर्देश दें।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने मुख्य एजेंडा के रूप में गारंटी योजनाओं के साथ अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।’’
सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा नेता कांग्रेस सरकार से उसकी सभी गारंटी योजनाओं को तुरंत लागू करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी इस मुद्दे पर जोरदार विरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा, ‘‘इस पर आपकी क्या राय है श्रीमान नरेन्द्र मोदी?’’
उन्होंने पूछा, ‘‘भाजपा ने अपने घोषणापत्र में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर और दिन में आधा लीटर दूध मुफ्त देने की घोषणा की थी। क्या यह मुफ्तखोरी नहीं है श्रीमान नरेन्द्र मोदी?’’
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘लाडली-बहना’ योजना की घोषणा की है, जहां सरकार महिला लाभार्थियों के खातों में प्रति माह 1,000 रुपये जमा करेगी और उन्होंने इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा किया है। क्या यह भी मुफ़्त योजना नहीं है? क्या पीएम-किसान सम्मान योजना जिसके तहत किसानों के खातों में सालाना 6,000 रुपये जमा किए जाते हैं, आपकी परिभाषा के अनुसार क्या यह मुफ़्त नहीं है श्रीमान मोदी?’’
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 1.25 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित बजट परिव्यय के साथ आठ मुफ्त योजनाएं लागू कर रही है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया, ‘‘क्या ये योजनाएं आपके अपने बयानों का खंडन नहीं करती हैं श्रीमान मोदी?’’
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.