scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशनुपूर शर्मा को मिला गन लाइसेंस, पैगंबर पर बयान के बाद जान से मारने की धमकी का किया था दावा

नुपूर शर्मा को मिला गन लाइसेंस, पैगंबर पर बयान के बाद जान से मारने की धमकी का किया था दावा

शर्मा ने दावा किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से और सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इसलिए उन्होंने अपने साथ बंदूक रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा की प्रवक्ता नुपूर शर्मा जिसे पार्टी ने निलंबित कर दिया था, उसे गुरुवार को गन रखने के लिए लाइसेंस दिया गया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर शर्मा के बयान के बाद काफी विवाद छिड़ गया था.

शर्मा ने दावा किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से और सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इसलिए उन्होंने अपने साथ बंदूक रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात को सत्यापित किया कि शर्मा को आर्म्स लाइसेंस की अनुमति दी गई है ताकि वह अपने साथ बंदूक रख सके.

शर्मा भाजपा की प्रवक्ता रह चुकी हैं लेकिन एक टेलीविजन शो में अपने बयान के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. उनके बयान के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेता के बयान को गलत बताया था. वहीं कई इस्लामिक देशों जैसे कि इरान और कतर ने भी शर्मा के बयान पर राजनयिक तरीके से आपत्ति जताई थी.

विवाद के बाद निलंबित भाजपा नेता ने अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि उनके बयान का मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जुलाई 2022 के एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए शर्मा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ‘देश में अभी जो हो रहा है उसके लिए शर्मा जिम्मेदार है’.

शर्मा को मिल रही धमकियों के बाद अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने उसके खिलाफ दायर किए सभी मामलों को एक साथ जोड़ा ताकि शर्मा को देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा न करना पड़े.

हालांकि जून में निलंबित होने के बाद शर्मा की सोशल मीडिया पर सक्रियता कम हो गई है.


यह भी पढ़ें: 10,000 ₹ का कर्ज चुकाने से बचने के लिए मार डाला? दिल्ली से लापता महिला का शव कब्रिस्तान से मिला


 

share & View comments