scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशसीजेआई रंजन गोगोई ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायाधीश एस ए बोबडे के नाम की सिफारिश की

सीजेआई रंजन गोगोई ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायाधीश एस ए बोबडे के नाम की सिफारिश की

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने विधि एवं न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति एस ए बोबडे को अगला प्रधान न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को केंद्र को एक पत्र भेजकर उच्चतम न्यायालय में अपने बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश एस ए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति गोगोई ने विधि एवं न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति बोबडे को अगला प्रधान न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है.

न्यायमूर्ति गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी. वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने परम्परा के अनुसार अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने बाद अगले वरिष्ठतम न्यायाधीश के नाम की सिफारिश की है.

share & View comments