scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशप्रधान न्यायाधीश ने आईएएमसी-हैदराबाद की नयी इमारत की आधारशिला रखी

प्रधान न्यायाधीश ने आईएएमसी-हैदराबाद की नयी इमारत की आधारशिला रखी

Text Size:

हैदराबाद, 12 मार्च (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण ने बृहस्पतिवार को यहां अंतरराष्ट्रीय पंचाट एवं मध्यस्थता केंद्र (आईएएमसी) की नयी इमारत की आधारशिला रखी।

आईएएमसी का संचालन फिलहाल यहां नानकरामगुड़ा में अस्थायी परिसर में किया जा रहा है।

प्रधान न्यायाधीश ने अपने संबोधन में इस आयोजन को देश में मध्यस्थता के इतिहास में खुशी का एक मौका बताया। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि हैदराबाद का अंतर्राष्ट्रीय पंचाट एवं मध्यस्थता केंद्र, दुबई, लंदन और सिंगापुर में स्थित मध्यस्थता केंद्रों के समान ही अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल करेगा।

उन्होंने इमारत के निर्माण के लिए मूल्यवान भूमि और 50 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए तेलंगाना सरकार का आभार व्यक्त किया।

भाषा

जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments