अमरावती (महाराष्ट्र), 25 जुलाई (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में अपने पैतृक गांव दारापुर में अपने पिता और केरल व बिहार के पूर्व राज्यपाल आर एस गवई के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीजेआई गवई अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने गांव में पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत आर एस गवई के स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
न्यायमूर्ति गवई ने दारापुर गांव के रास्ते पर बनने वाले एक भव्य द्वार की आधारशिला भी रखी। इस प्रवेश द्वार का नाम आर एस गवई के नाम पर रखा गया है, जिन्हें प्यार से दादासाहेब गवई कहा जाता था।
सीजेआई का शाम को अमरावती जिले के दरियापुर में एक अदालत के एक भवन का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है।
वह शनिवार को अमरावती जिला एवं सत्र अदालत में दिवंगत टीआर गिल्डा मेमोरियल ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे।
भाषा
गोला वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.