scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशCJI चंद्रचूड़ ने की SC मोबाइल एप 2.0 लांच करने की घोषणा, सरकारी विभाग ट्रैक कर पाएंगे लंबित मामले

CJI चंद्रचूड़ ने की SC मोबाइल एप 2.0 लांच करने की घोषणा, सरकारी विभाग ट्रैक कर पाएंगे लंबित मामले

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि एप के नय वर्जन से सरकारी विभाग देख पाएंगे कि उनके कितने मामले लंबित पड़े हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बधुवार को घोषणा की कि सुप्रीम कोर्ट मोबाइल एप 2.0 नए फीचर्स के साथ तैयार है जो कि सभी कानून अधिकारियों और सरकारी विभागों को मामलों को ट्रैक करने में मददगार साबित होगा.

सीजेआई ने कहा कि एप के नय वर्जन से सरकारी विभाग देख पाएंगे कि उनके कितने मामले लंबित पड़े हैं. उन्होंने कहा कि एप 2.0 गूगल प्ले स्टोर पर कुछ समय में और एप्पल यूज़र पर हफ्ते भर में उपलब्ध हो जाएगा.

चंद्रचूड़ ने कहा, ‘इस बार हमने एक नया फीचर दिया है. कानून से जुड़े सभी अधिकारी के पास अब रीयल टाइम डेटा होगा. साथ ही सभी सरकारी विभाग अपने लंबित मामलों की जानकारी हासिल कर पाएंगे.’

अपडेट किए गए एप में दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्रालयों के सभी नोडल अधिकारी दायर किए गए मामलों को देख सकेंगे, जिनमें मामलों के निपटारे से जुड़े मसले, फैसले और अन्य दस्तावेज शामिल हैं.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया था ताकि पत्रकारों को सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्यवाही के बारे में जानकारी मिल सके. कोविड महामारी के दौरान बिना कोर्ट में जाए जानकारी देने के लिए यह पहल शुरू की गई थी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली का नगर निगम हुआ AAP का, झाड़ू ने कमल को किनारे लगाया


 

share & View comments