scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशदेश के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों पर 15 मई तक अस्थायी रोक : डीजीसीए

देश के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों पर 15 मई तक अस्थायी रोक : डीजीसीए

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) देश के उत्तरी एवं पश्चिमी हिस्सों में श्रीनगर एवं अमृतसर सहित 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा दी गयी है। विमानन नियामक डीजीसीए ने यह जानकारी दी है।

यह निर्णय भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य तनातनी के बीच लिया गया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) एवं संबंधित विमानन प्राधिकारों को कई ‘नोटिस टु एयरमैन (नोटम)’ जारी किये गये हैं। इसमें उत्तर एवं पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान परिचालकों को अस्थायी रोक लगा दी गयी है।

डीजीसीए ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह अस्थायी रोक नौ मई से 15 मई को 05:29 तक प्रभावित रहेगी।

इन हवाई अड्डों में श्रीनगर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, भुज, बीकानेर, बंठिडा, चंडीगढ़ एवं जम्मू शामिल हैं।

भाषा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments