scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशदिल्ली में कार चालक को लूटने के आरोप में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक गिरफ्तार

दिल्ली में कार चालक को लूटने के आरोप में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कार चालक को लूटने के आरोप में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रंगपुरी निवासी सचिन (29) और मौसम उर्फ ​​मनोज (27) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि मौसम कार्यक्रम आयोजक के रूप में काम करता है, जबकि सचिन दिल्ली नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक है और कार्यक्रम आयोजक के रूप में भी काम करता है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को दोनों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा ने कहा कि उनके कब्जे से कार बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार रविवार को वसंत कुंज उत्तर थाने में चालक धर्मेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। आरोपियों ने वसंत कुंज के रंगपुरी से मुनिरका के लिए कुमार की कैब किराए पर ली थी।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने खिलौने वाली बंदूक दिखाकर कैब चालक को लूट लिया और फरार हो गए।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों के पास से कार के अलावा एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments