ग्वालियर, सात मई (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे से सभी नागरिक और वाणिज्यिक उड़ान संचालन नौ मई तक निलंबित कर दिया गया है।
हवाई अड्डा उड़ान संचालन के लिए भारतीय वायु सेना के महाराजपुरा एयरबेस के रनवे का उपयोग करता है। यह एयरबेस लड़ाकू विमानों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करता है।
ग्वालियर एयरपोर्ट के निदेशक काशीनाथ यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एयरपोर्ट को नौ मई तक नागरिक और वाणिज्यिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर भी यह जानकारी साझा की।
इससे पहले दिन में, भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीक हमलों की एक श्रृंखला में पाकिस्तान के आतंकी बुनियादी ढांचे के जड़ पर हमला किया।
भारतीय लड़ाकू विमानों ने बुधवार तड़के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना प्रशिक्षण शिविरों, लॉन्च पैडों और जैश-ए-मोहम्मद तथा लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाया।
अधिकारियों ने बताया कि जब भारत ने रात के अंधेरे में हमला किया तब पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नौ महत्वपूर्ण स्थलों पर बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद थे।
इन स्थलों में बहावलपुर में जैश का विशाल मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय शामिल था।
यह जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम शहर में 25 पर्यटकों की उनकी पत्नियों और परिवारों के सामने गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद की गई है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.