नई दिल्ली: कटिहार के बारसोई अनुमंडल में पुलिस की गोलीबारी से दो लोगों की मौत के बाद से ही बिहार की राजनीति गर्म है. सत्तापक्ष और विपक्ष पुलिसिया कार्रवाई को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सत्तापक्ष जहां पुलिस की कार्रवाई का बचाव कर रही हैं तो विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर है.
बता दें कि बिहार के कटिहार के बारसोई अनुमंडल में बिजली कटौती को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय नेता बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अधिकारियों पर गुस्सा हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में मामला तोड़फोड़ तक पहुंच गया. भीड़ को काबू करने के लिए मौके पर खड़ी पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और फिर जाकर हवाई फायर किया. हवाई फायर के बाद भीड़ और अधिक उग्र हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर गोली चलाई और लाठीचार्ज किया. गोली वहां मौजूद तीन लोगों की लगी, जिसमें से एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. मृतकों की पहचान मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह के रूप में की गई, जबकि घायल युवक का नाम नियाज है.
VIDEO | Protest erupts in Katihar, Bihar after a person was killed in police firing. Police had allegedly opened fire to control a mob that was protesting against power cuts. pic.twitter.com/0suqq9l6MJ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2023
‘राज्य में तानाशाही चल रह रही है’
बिहार पुलिस की गोलीबारी में दो युवक की मौत के बाद बिहार की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सत्ताधारी पार्टी जदयू और राजद पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “कटिहार में बिजली व्यवस्था को ठीक करने की मांग कर रहे नागरिकों पर पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया और कई राउंड गोलियां चलाई जिसमें किसी के मृत्यु होने की खबर है. नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. राज्य में तानाशाही चल रह रही है.”
वहीं एलजेपी नेता और अब एनडीए का हिस्सा बन चुके चिराग पासवान ने कहा, “अगर गोली और लाठी से शासन चलाना है तो कानून की सभी धाराएं समाप्त कर दें. वहां पर एक नीतीश राज चलेगा जिसके तहत एक लाठी चलेगी और फिर गोली चलेगी.”
बीजेपी नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, “आपकी सरकार बिजली नहीं देती है और जब जनता विरोध करती है तो आप बंदूक चला देते हैं. आपके बिहार में क्या हो रहा है ‘सुशासन बाबू’?… गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. मैं पुलिस के द्वारा किए गए कृत्य की निंदा करता हूं. आपकी पुलिस फोर्स ट्रिगर हैप्पी क्यों हो जाती है? पीड़ितों को मुआवजा मिलना चाहिए और दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा चलना चाहिए.”
वहीं बीजेपी सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, “पूरे बिहार में इस समय लोगों को 3-4 घंटे बिजली भी नहीं मिल रही. ऐसे में जनता आक्रोश में एकत्रित हो गई, पुलिस ने उनपर फायरिंग कर दी जिसमें 2 लोग मारे गए. इन लोगों के परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.”
जबकि पुलिस की गोलीबारी पर सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बिहार पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि अगर कोई बदमाशी करेगा तो पुलिस क्या करेगी, लाठीचार्ज और गोली चलाना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा, “बारिश की वजह से बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही थी, इसके विरोध में कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की तो पुलिस ने कार्रवाई की. बारिश के मौसम में बिजली की समस्या पूरे देश में थोड़ी-बहुत आती है. इस बात को लेकर कुछ लड़के बिजली विभाग के ऑफिस में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. तब जाकर पुलिस ने लाठीचार्ज की.”
सत्ता में शामिल पार्टी कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय और अफसोसजनक है. उन्होंने पीड़ितों के लिए उचित न्याय की मांग की.
सरकार का समर्थन दे रही पार्टी भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने कहा कि पुलिस को थोड़ा संयम से काम करना चाहिए था, अगर पुलिस संयम होकर काम करती तो यह घटना नहीं घटती.
उन्होंने कहा, “पुलिस को मामले को संयम होकर नियंत्रित करना चाहिए. इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”
‘जांच चल रही है: कटिहार SP’
कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अभी स्थिति शांतिपूर्ण है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी की मौजूदगी में किया जा रहा है. हमने मौके पर 200 से अधिक पुलिस बल और 3 डीएसपी और 4 इंस्पेक्टर को तैनात किए हैं. घटना में कुल 3 लोग घायल हुए थे जिसमें 1 की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और 1 की कटिहार मेडिकल कॉलेज में मौत इलाज के दौरान हो गई. एक का इलाज चल रहा है जिसकी स्थिति अब ठीक है. हम तथ्यों के आधार पर जांच कर रहे हैं. हमारे पास पूरी घटना की CCTV फुटेज और वीडियो हैं. इस घटना में हमार कई जवान भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.”
वहीं बिहार पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और कानून अपने हाथ में नहीं लेने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें: ‘शरणार्थियों का प्रबंधन नहीं कर सकते, मानवीय संकट मंडरा रहा है’: मिजोरम के CM ने PM को पत्र लिख चेताया