हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), आठ मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने रेड क्रॉस को मानवीय सेवा के लिए समर्पित संस्था बताते हुए बृहस्पतिवार को नागरिकों से संगठन से जुड़ने और मानवीय कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया।
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर हमीरपुर के लघु सचिवालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन हम सभी को सेवा की भावना को बनाए रखने की याद दिलाता है।
राज्यपाल ने दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग वितरित किए तथा खेल, कला एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेड क्रॉस सोसाइटी वंचित वर्ग के उत्थान के उद्देश्य से विभिन्न पहलों में सक्रिय रूप से कार्यरत है।
इस अवसर पर उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ असीम राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।
उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने हाल ही में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।” राज्यपाल ने भारतीय सेना को इस अभियान को सटीकता के साथ अंजाम देने के लिए बधाई दी, जिसमें पाकिस्तान में किसी भी निर्दोष नागरिक को नुकसान पहुंचाए बिना सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
इस बीच, यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने लोगों से रेड क्रॉस के लिए उदारतापूर्वक योगदान देने का आग्रह किया और कहा कि इस अवसर पर सरकार रेड क्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत मानवीय सेवा की निस्वार्थ भावना का सम्मान करती है।
भाषा प्रशांत अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.