scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहिंदी में नहीं बोलने पर सीआईएसएफ अधिकारी ने पूछा, क्या आप भारतीय हैं: कनिमोई

हिंदी में नहीं बोलने पर सीआईएसएफ अधिकारी ने पूछा, क्या आप भारतीय हैं: कनिमोई

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मामले की जांच का आदेश देते हुए कहा कि किसी विशेष भाषा पर जोर देना उसकी नीति नहीं है.

Text Size:

चेन्नई/नई दिल्ली : द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोई ने रविवार को आरोप लगाया कि चेन्नई हवाईअड्डे पर जब वह हिंदी में नहीं बोल सकी, तब सीआईएसएफ की एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि ‘क्या वह भारतीय हैं.’

इस पर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मामले की जांच का आदेश देते हुए कहा कि किसी विशेष भाषा पर जोर देना उसकी नीति नहीं है.

द्रमुक की लोकसभा सदस्य कनिमोई ने इस घटना पर तत्काल जवाब देने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिये जाने पर सीआईएसएफ का शुक्रिया अदा किया.

सीआईएसएफ ने ट्वीट किया, ‘’सीआईएएफ मुख्यालय से आपको शुभकामनाएं. हम आपके इस अरूचिकर अनुभव का गंभीरता से संज्ञान लेते हैं. कृपया हमें एयरपोर्ट का नाम, स्थान, घटना की तारीख और समय जैसी सूचनाएं भेजें, ताकि इस मामले में उपयुक्त कार्रवाई की जा सकें.’

पार्टी सूत्रों ने बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर यह घटना उस वक्त हुई, जब दोपहर में कनिमोई दिल्ली की उड़ान में सवार होने के लिये वहां पहुंची थी.

कनिमोई राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गयी हैं और वह अगले कुछ दिनों तक वहां रहेंगी, जहां उनके कुछ आधिकारिक कार्यक्रम हैं.

उन्होंने ‘हिंदी थोपना’ हैशटैग के साथ ट्विटर पर लिखा, ‘मैं जानना चाहूंगी कि कब से भारतीय होना हिंदी जानने के समान हो गया है.’

शीघ्र ही सीआईएसएफ ने कहा कि उसने ‘मामले की जांच का आदेश दिया है.

किसी विशेष भाषा पर जोर देना उसकी नीति नहीं है. ‘ सीआईएसएएफ केंद्रीय गृहमंत्रालय के अंतर्गत आता है.

(समाचार भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments