बनिहाल/जम्मू, 29 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के एक जवान द्वारा चलायी गई गोली लगने से उसका एक सहकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को बगलिहार जलविद्युत परियोजना के पास जवानों के साथ आम बैठक के दौरान कांस्टेबल दिनेश मल्हा ने गोली चला दी जिसमें हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि वहां मौजूद अन्य जवानों ने मल्हा को काबू में लेकर कर उसका हथियार छीन लिया। उन्होंने बताया कि कुमार को रामबन जिला अस्पताल में इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अबतक मल्हा के गोली चलाने की वजह का पता नहीं चला है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच चल रही है।
भाषा धीरज अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.